पंजाब पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। बटाला पुलिस ने गांव बलपुरा में छापेमारी कर एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार हैंड ग्रेनेड (SPL HGR-84), दो किलो का आरडीएक्स से बना आईईडी और आधुनिक संचार उपकरण बरामद किए। बरामदगी से साफ है कि राज्य में किसी बड़े हमले की साजिश रची जा रही थी।
जांच में सामने आए अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
जांच एजेंसियों के मुताबिक बरामद सामग्री का सीधा संबंध विदेशों में बैठे आतंकी संगठनों से है। यह खेप ब्रिटेन में सक्रिय खालिस्तानी आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोड़िया के निर्देश पर पंजाब में पहुंचाई गई थी। बताया जा रहा है कि निशान सिंह, पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारों पर काम कर रहा है। इस साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका भी उजागर हुई है।
एक गिरफ्तार, एक फरार की तलाश
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दबोच लिया है। वहीं उसका एक साथी अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा।
पूछताछ से मिल सकते हैं और सुराग
पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई हैं ताकि भविष्य में ऐसी साजिशों को पूरी तरह विफल किया जा सके।
शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा: पुलिस
बटाला पुलिस ने कहा कि पंजाब में शांति और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। पुलिस का कहना है कि राज्य में सक्रिय हर आतंकी मॉड्यूल को जड़ से खत्म करना उनकी प्राथमिकता है।