पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य का 60 हजार करोड़ रुपये बकाया तुरंत जारी करे। उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद से पंजाब को लगातार आर्थिक झटका झेलना पड़ रहा है।
जीएसटी से हुआ बड़ा नुकसान
वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि जीएसटी लागू होने के बाद पंजाब को अब तक 1,11,045 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। उनका कहना है कि इस नुकसान की वजह से पंजाब की विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
50 हजार करोड़ का बकाया अटका
मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पंजाब का 50 हजार करोड़ रुपये जीएसटी से जुड़ा बकाया रोका हुआ है। इस वजह से राज्य की वित्तीय हालत पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
आरडीएफ और सड़कों का पैसा भी रोका गया
उन्होंने बताया कि केवल जीएसटी ही नहीं, बल्कि आमदनी विकास फंड (आरडीएफ) के 8 हजार करोड़ और सड़क निर्माण व मरम्मत के 1 हजार करोड़ रुपये भी केंद्र की ओर से जारी नहीं किए गए हैं।
तत्काल राहत की जरूरत
वित्त मंत्री ने साफ कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र को बकाया राशि जल्द से जल्द जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह पैसा समय पर मिल जाए तो राज्य के विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।