पंजाबी फिल्म जगत को बड़ा झटका, जसविंदर भल्ला का निधन

पंजाबी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। 65 वर्षीय भल्ला पिछले कुछ समय से बीमार थे और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

23 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार, भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली स्थित बलौंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार, प्रशंसकों और फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।

‘चाचा चतरा’ किरदार से मिली खास पहचान

जसविंदर भल्ला ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन दर्शकों के दिलों में वे खास तौर पर ‘चाचा चतरा’ के रूप में बसे हुए हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बना दिया था।

संदीप जीत पतीला ने जताया दुख

भल्ला के निधन पर कॉमेडियन संदीप जीत पतीला ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आज मैंने अपना गुरु खो दिया है। मैंने अपने करियर की शुरुआत ‘कैरी ऑन जट्टा’ फिल्म से की थी और उस समय मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनके जाने से इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे भल्ला

अपने लंबे करियर में जसविंदर भल्ला ने कई हिट फिल्मों में काम किया। ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट 2’, ‘जट्ट एयरवेज’ और ‘माहौल ठीक है’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। भल्ला की कॉमेडी हर उम्र के दर्शकों को खूब भाती थी।

इंडस्ट्री को अपूरणीय नुकसान

भल्ला के निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री एक बड़े स्तंभ को खो बैठी है। उनके चाहने वाले और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रशंसकों का कहना है कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *