त्योहारी सीजन शुरू होते ही हवाई यात्रियों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दिवाली (19 से 25 अक्तूबर) के दौरान उड़ानों का औसत इकोनॉमी किराया पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गया है। ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि लोकप्रिय मार्गों पर टिकट की कीमतें 20% से लेकर 52% तक ज्यादा हो चुकी हैं।
मुंबई-पटना और बेंगलुरु-लखनऊ सबसे महंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से पटना जाने वाली फ्लाइट का औसत किराया अब ₹14,540 हो गया है, जबकि पिछले साल यह केवल ₹9,584 था। यानी करीब 52% की बढ़ोतरी।
इसी तरह, बेंगलुरु से लखनऊ का किराया अब ₹9,899 तक पहुंच गया है, जो पिछले साल ₹6,720 था। इसमें लगभग 47% का इजाफा दर्ज किया गया है।
कीमतें बढ़ने की बड़ी वजहें
विशेषज्ञों का मानना है कि हवाई किरायों के अचानक महंगे होने के पीछे कई कारण हैं।
- डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी
- एयरलाइंस के पास विमानों की सीमित संख्या
- उड़ानों की नेटवर्क क्षमता में कटौती
इन कारणों से टिकट की कीमतों पर सीधा असर पड़ा है।
रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग
ixigo के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपाई के मुताबिक, इस साल यात्रियों ने समय रहते टिकट बुक करना शुरू कर दिया था। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से अक्टूबर की उड़ानों की बुकिंग पिछले साल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी है।
यात्रियों के लिए अलर्ट
दिवाली के समय बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं। ऐसे में टिकट की कीमतों में यह तेजी यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग अभी भी टिकट लेने की सोच रहे हैं, उन्हें तुरंत बुकिंग कर लेनी चाहिए, क्योंकि तारीख नजदीक आने के साथ दाम और बढ़ सकते हैं।