ट्रंप का दावा – मैंने आठ युद्ध खत्म किए, नोबेल मिला नहीं पर जानें बचाईं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक वर्किंग लंच के दौरान ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी संघर्ष को वे “बहुत आसानी से” सुलझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें युद्ध खत्म करना पसंद है क्योंकि इससे इंसानों की जान बचाई जा सकती है।

“मेरी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है, पुरस्कार नहीं”
ट्रंप ने कहा कि इस वक्त वे अमेरिका के आंतरिक मसलों पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन अगर मौका मिला तो वे किसी भी युद्ध को रोकने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे पुरस्कार नहीं चाहिए, मुझे बस लोगों की जानें बचानी हैं। नोबेल प्राइज अब मेरे लिए मायने नहीं रखता।”

पूर्व कार्यकाल में आठ युद्ध सुलझाने का दावा
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने आठ अंतरराष्ट्रीय संघर्ष सुलझाए थे। इनमें रवांडा, कांगो और भारत-पाकिस्तान विवाद भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हर बार जब मैंने किसी युद्ध को रोका, तो कहा गया कि अब मुझे नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।”

वेनेजुएला की नेता को मिला नोबेल, ट्रंप को समर्पित किया हिस्सा
ट्रंप ने बातचीत के दौरान बताया कि 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरोना माचाडो को दिया गया है। उन्होंने अपने भाषण में ट्रंप का आभार जताया और इस सम्मान को आंशिक रूप से उन्हें समर्पित किया। ट्रंप ने कहा, “यह जानकर अच्छा लगता है कि लोकतंत्र के समर्थन की दुनिया सराहना करती है।”

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा विवाद पर बढ़ता तनाव
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं पर तनाव गहराता जा रहा है। दोनों देशों के बीच हाल ही में 48 घंटे का संघर्षविराम हुआ था, लेकिन अब उसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, सीमा के कुछ इलाकों में यह संघर्षविराम बढ़ाया गया है।

तालिबान का आरोप — पाकिस्तान ने हवाई हमले किए
तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के कई इलाकों में हवाई हमले किए हैं, जिससे संघर्षविराम टूट गया। अब दोनों देशों के प्रतिनिधि इस मसले के समाधान के लिए जल्द ही दोहा में बैठक करने वाले हैं।

ट्रंप बोले — “मुझे मौका मिले तो स्थायी समाधान लाऊंगा”
ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिला, तो वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच स्थायी शांति स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा, “यह विवाद उतना कठिन नहीं जितना दिखता है, बस सही नेतृत्व और इच्छा शक्ति की जरूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *