चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी सुविधा, भीड़ कम करने के लिए बना कांकॉर्स

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नया कांकॉर्स एरिया तैयार किया है। इस फैसले से यात्रियों को अब ट्रेन का इंतजार प्लेटफार्म पर नहीं, बल्कि विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र में करना होगा।


हजारों यात्री एक साथ रुक सकेंगे

स्टेशन की दो इमारतों के बीच लगभग 72 × 82 मीटर का यह क्षेत्र बनाया गया है। अधिकारी बताते हैं कि यहां 8 से 10 हजार यात्री एक साथ बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। यह एरिया त्योहारों और छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगा।


प्लेटफार्म पर अब सिर्फ वास्तविक यात्री

नई व्यवस्था के अनुसार, केवल वही लोग प्लेटफार्म तक जा पाएंगे जिनके पास वैध ट्रेन टिकट या प्लेटफार्म टिकट होगा। कांकॉर्स से प्लेटफार्म तक जाने वाले रास्तों पर बूम बैरियर लगाए गए हैं, जो टिकट स्कैन होने पर ही खुलेंगे। इसका सीधा मतलब है कि अब बिना टिकट कोई भी प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।


विशेष व्यवस्था प्लेटफार्म 1 और 6 के लिए

चंडीगढ़ की ओर जाने वाले प्लेटफार्म नंबर-1 और पंचकूला की ओर स्थित प्लेटफार्म नंबर-6 पर यात्रियों के लिए अलग से वेटिंग एरिया बनाया गया है। इन प्लेटफार्मों पर जाने वालों को कांकॉर्स से होकर जाने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन उन्हें भी टिकट स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।


हादसों से बचाव की तैयारी

रेलवे का कहना है कि त्योहारों और गर्मियों में ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के चलते प्लेटफार्म पर धक्का-मुक्की और अव्यवस्था बढ़ जाती है। इसी वजह से पिछले दिनों दिल्ली स्टेशन पर कई यात्री घायल भी हुए थे। नई व्यवस्था से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।


यात्रियों को क्या फायदा होगा?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस नई सुविधा से यात्रियों को प्लेटफार्म पर भीड़ और सामान चोरी जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। केवल उन्हीं लोगों को प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा जिनकी ट्रेन वहां खड़ी होगी। इससे सफर ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *