कर्नाटक के विजेपुरा जिले के चडचन् कस्बे में मंगलवार शाम बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा पर नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। चंद मिनटों में ही करोड़ों रुपये की नकदी और सोने के गहने लूटकर बदमाश फरार हो गए।
सैनिक वर्दी में आए थे लुटेरे
आंखों देखी रिपोर्ट के मुताबिक, शाम करीब 6:30 बजे पांच से ज्यादा लुटेरे फौजी वर्दी पहनकर बैंक में पहुंचे। तीन लुटेरे ग्राहक बनकर खाता खुलवाने के बहाने अंदर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने हथियार दिखाकर मैनेजर, कैशियर और बाकी कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
हाथ-पैर बांधकर की वारदात
लुटेरों ने पूरे बैंक स्टाफ के हाथ-पैर बांध दिए और डर के माहौल में वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 1 करोड़ रुपये नकद और 20 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग बैंक के बाहर जुट गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के मुताबिक, डकैतों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के सभी चेकपोस्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लोगों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
इतनी बड़ी डकैती ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है। बैंक में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।