एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में तय किया गया है। क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
केदार जाधव का बड़ा बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता केदार जाधव ने दावा किया है कि भारत को यह मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए और टीम इंडिया खेलेगी भी नहीं। उन्होंने कहा— “इंडियन टीम कहीं भी खेलेगी तो जीतेगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना सही नहीं है। यह मैच होना ही नहीं चाहिए।”
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी नाराज़गी
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। इसका असर खेलों पर भी दिख रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद युवराज सिंह की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब वही माहौल एशिया कप के मैच पर भी बनता दिख रहा है।
हरभजन और अजहरुद्दीन भी कर चुके विरोध
केदार जाधव से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी भी ऐसी राय जाहिर कर चुके हैं। हरभजन सिंह ने कहा था कि “देश के जवान पहले हैं, क्रिकेट बाद में।” वहीं पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता तो फिर किसी भी टूर्नामेंट में भी यही रवैया अपनाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि अंतिम फैसला सरकार और बीसीसीआई के हाथ में है।
बीसीसीआई और सरकार पर टिकी निगाहें
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अब पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें बीसीसीआई और सरकार पर हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच से हटती है तो टूर्नामेंट पर असर पड़ सकता है। वहीं, अगर मुकाबला होता है तो यह एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा और हाई-वोल्टेज मैच होगा।
साफ है कि यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भावनाओं और राजनीति से भी जुड़ चुका है। अब देखना होगा कि 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाक मैच होता है या इतिहास दोहराते हुए भारत मैदान से दूर रहता है।