एशिया कप 2025: टीम इंडिया से अय्यर-जायसवाल को बाहर देख भड़के अश्विन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ा सरप्राइज शुबमन गिल की वापसी है। उन्हें सीधे उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, इस स्क्वॉड में दो अहम नाम गायब हैं—यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर। इन दोनों को जगह न मिलने से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।

अश्विन ने जताया विरोध

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब शो ‘ऐश की बात’ पर चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए। अश्विन ने कहा कि हर चयन में कुछ खिलाड़ी बाहर रह जाते हैं, लेकिन उनके साथ बातचीत करके भरोसा दिलाना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि “उम्मीद है किसी ने अय्यर और जायसवाल से बात की होगी। उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखती होगी।”

जायसवाल पर टिप्पणी

अश्विन ने जायसवाल के संदर्भ में कहा कि तीसरे ओपनर के तौर पर उनका नाम टीम में होना चाहिए था। उन्होंने कहा, “आपने विश्व कप जीतने वाले स्क्वॉड से एक खिलाड़ी हटाकर गिल को शामिल किया है। मैं गिल के लिए खुश हूं, लेकिन जायसवाल को बाहर करना सही नहीं।”

श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड गवाह

अश्विन ने आगे श्रेयस अय्यर का जिक्र करते हुए कहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई और बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने कहा, “अगर तर्क यह है कि गिल फॉर्म में हैं, तो अय्यर भी शानदार लय में हैं। उन्होंने शॉर्ट बॉल की कमजोरी पर काम किया है और अब रबाडा-बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं।”

आईपीएल 2025 में चमके अय्यर

श्रेयस अय्यर की आईपीएल 2025 की फॉर्म इसका सबूत है। उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया। अय्यर ने 17 मुकाबलों में 50 से ऊपर की औसत से 604 रन बनाए। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाकर खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।

“क्या कसूर है अय्यर का?” – अश्विन

अश्विन ने तीखे लहजे में कहा, “अय्यर ने आईपीएल में पंजाब को 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया, तो आखिर उनका कसूर क्या है?”

फैन्स में भी नाराजगी

अश्विन की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई है। क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि गिल को टीम में जगह देने के लिए क्या जायसवाल और अय्यर जैसे परफॉर्मर को बाहर करना सही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *