अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा और हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार पंजाब में ला रहे थे।
विदेश कनेक्शन भी आया सामने
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों कुछ समय पहले मलेशिया गए थे और वहीं से इनकी सीमा पार तस्करों के साथ गहरी साठगांठ बनी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 2.02 किलो हेरोइन और दो .30 बोर की पिस्तौलें बरामद की हैं।
तीसरा साथी भी चढ़ा हत्थे
पुलिस ने इनके सहयोगी रंजोध सिंह को भी दबोच लिया। उसके पास से दो पिस्तौल और 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई, जिसे हवाला नेटवर्क के जरिए भेजने की तैयारी थी। बरामद हथियारों में एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल भी शामिल है, जो गिरोह की खतरनाक मंशा को उजागर करता है।
पुलिस की सख्त निगरानी जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना गेट हकीमां में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क के और कौन-कौन सदस्य पंजाब और विदेशों में सक्रिय हैं।
पंजाब पुलिस का संकल्प
पंजाब पुलिस ने साफ किया है कि राज्य में नशा और आतंक से जुड़े किसी भी तरह के गैंग को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे नेटवर्क को तोड़ना और युवाओं को नशे से बचाना सरकार और पुलिस की प्राथमिकता है।