भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था है, जहां रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा और सफर को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे लगातार नई व्यवस्थाएं लागू करता है। अब रेलवे ने बैगेज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही ट्रेनों में भी फ्लाइट की तरह लगेज लिमिट लागू होगी। यानी यदि कोई यात्री निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर चलता है तो उसे अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना देना होगा।
फ्लाइट जैसी बैगेज पॉलिसी
अभी तक यह नियम केवल हवाई यात्रा में ही लागू था कि तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर शुल्क देना पड़ता है। लेकिन रेलवे अब इसे ट्रेन यात्राओं में भी लागू कर रहा है। पहले से ही सामान ले जाने की सीमा तय थी, मगर ज्यादातर यात्री इससे अनजान रहते थे और स्टेशन पर सामान की जांच भी नहीं होती थी। अब बड़े स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों के बैग का वजन आसानी से चेक हो सके।
अलग-अलग क्लास के लिए तय सीमा
रेलवे ने हर क्लास के लिए सामान की सीमा निर्धारित कर दी है।
- एसी फर्स्ट क्लास यात्रियों को 70 किलो तक का सामान मुफ्त में ले जाने की अनुमति होगी।
- एसी सेकेंड क्लास यात्रियों के लिए यह सीमा 50 किलो तय है।
- थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा करने वालों को 40 किलो तक सामान रखने की अनुमति है।
- जनरल क्लास यात्रियों को 35 किलो सामान मुफ्त में ले जाने का हक है।
अतिरिक्त सामान पर नियम
अगर कोई यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर चलता है, तो उसे अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। हालांकि, रेलवे ने हर क्लास में 10 किलो तक का एक्स्ट्रा सामान ले जाने की छूट दी है। लेकिन अगर यह भी पार हो जाए तो यात्री को अपना सामान लगेज काउंटर से बुक कराना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने पर न केवल जुर्माना लगेगा, बल्कि बुकिंग शुल्क भी अलग से देना होगा।
क्यों लागू हो रहा है नया नियम?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई यात्री अत्यधिक सामान लेकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं, जिससे कोच में भीड़ बढ़ जाती है और अन्य यात्रियों को दिक्कत होती है। नए नियमों से इस समस्या पर नियंत्रण मिलेगा और सभी के लिए सफर आरामदायक बन सकेगा। साथ ही, ट्रेनों में सामान रखने की व्यवस्था भी बेहतर होगी।
किन स्टेशनों पर शुरू होगी व्यवस्था?
भारतीय रेलवे ने इस नियम को सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर लागू करने का फैसला लिया है। इनमें प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, बनारस, कानपुर, गोविंदपुरी, अलीगढ़, टूंडला, इटावा और लखनऊ चारबाग जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं। धीरे-धीरे इसे देशभर के अन्य स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा।
यात्रियों के लिए अहम सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपने सामान का वजन अवश्य जांच लें। इससे उन्हें किसी भी अतिरिक्त शुल्क या जुर्माने से बचने में मदद मिलेगी और यात्रा भी आरामदायक बनी रहेगी।
साफ है कि आने वाले दिनों में ट्रेन यात्रा और भी अनुशासित होने जा रही है। बैगेज नियम लागू होने से जहां रेलवे को संचालन में सुविधा मिलेगी, वहीं यात्री भी अपनी यात्रा को बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे।