बिहार के पूर्णिया जिले से शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा गुमटी के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
मेला देखकर लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, सभी युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे उस वक्त हुई जब जोगबनी से दानापुर जा रही वंदे भारत ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन की स्पीड काफी तेज थी, जिसकी वजह से हादसा बेहद दर्दनाक साबित हुआ।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। अब तक चार मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
रेलवे के अधिकारी मुन्ना कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। घायल युवक ने सिर्फ इतना बताया कि वे जानकीनगर भांगहा इलाके के रहने वाले हैं और मखानाफोड़ी का काम करते हैं।
पहचान अभी बाकी
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई थी। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
हाल ही में शुरू हुई थी ट्रेन
ध्यान देने वाली बात है कि यह ट्रेन अभी हाल ही में शुरू हुई थी। 15 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोगबनी और दानापुर के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। इसके बाद से इसका नियमित संचालन हो रहा है।
प्रशासन ने की जांच शुरू
रेलवे प्रशासन का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवक ट्रैक पार कर रहे थे। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि हाई-स्पीड ट्रेनों के दौरान सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें।