एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले ही दिन 51% का फायदा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) ने भारतीय शेयर बाजार में शानदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1,715 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस 1,140 रुपये से पूरे 575 रुपये ज्यादा है, यानी लगभग 51% का प्रीमियम
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी यह शेयर 1,710.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 570 रुपये का तुरंत फायदा मिला।

IPO में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ हाल के वर्षों में सबसे चर्चित पब्लिक इश्यू में से एक रहा। कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज 11,607 करोड़ रुपये रखा था और प्राइस बैंड 1,080-1,140 रुपये तय किया था।
यह इश्यू 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक खुला रहा और निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स देखने को मिला। आखिरी दिन तक यह 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी ने लिस्टिंग से पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 3,475 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।

संस्थागत निवेशकों की बड़ी भूमिका
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों का दबदबा देखने को मिला। इन्हें 165 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने भी बढ़-चढ़कर बोली लगाई।
देश में होम अप्लायंसेज सेक्टर में एलजी का मजबूत ब्रांड नाम और बढ़ती घरेलू मांग ने इस आईपीओ को आकर्षक बना दिया।

निवेशकों के लिए क्या रणनीति अपनाएं?
ब्रोकरेज फर्म मेटर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर की लिस्टिंग “बेहद मजबूत” रही है।
विश्लेषकों के मुताबिक, जिन्होंने आईपीओ में निवेश किया था, वे लिस्टिंग के दिन आंशिक प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, जिन निवेशकों का नजरिया लंबी अवधि का है, उनके लिए यह स्टॉक पोर्टफोलियो में बनाए रखने लायक है।
जिन्हें आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिली, वे कीमत में हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

ब्रोकरेज हाउस की राय – शेयर में अभी और तेजी संभव
जापानी ब्रोकरेज Nomura ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 1,800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
इसी तरह, एमके ग्लोबल (MK Global) ने इसे ‘Buy’ की सलाह देते हुए 2,050 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% ऊपर है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी इसे ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 1,800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *