19 अक्टूबर को देशभर में छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके अगले दिन, यानी 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। छोटी दिवाली का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन देवी-देवताओं की पूजा के साथ-साथ घर की स्वच्छता और दीपक जलाने की परंपरा भी निभाई जाती है।
दिवाली से पहले करें नारियल से जुड़ा विशेष उपाय
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, नारियल को शुभता, पवित्रता और देवी-देवताओं का प्रिय फल माना गया है। कहा जाता है कि छोटी दिवाली की रात नारियल से जुड़ा एक खास उपाय करने से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश दोनों की कृपा घर पर स्थायी रूप से बनी रहती है।
इस उपाय के लिए छोटी दिवाली की शाम हवन में उपयोग होने वाला अखंड नारियल घर लाना चाहिए। इसके बाद दीपावली की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उस नारियल को नजदीकी नदी या तालाब में स्नान कराना चाहिए।
पूजा के समय करें नारियल की स्थापना
जब दीपावली की रात मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें, तो उस पवित्र नारियल को पूजा स्थल पर स्थापित करें।
नारियल को पहले साफ जल से धोकर लाल या पीले कपड़े में बांधें।
उस पर कुंकुम या रोली से तिलक लगाएं और दीपक जलाकर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की स्तुति करें।
मंत्र जाप से मिलेगा शुभ परिणाम
पूजा के दौरान “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः” महामंत्र का 108 बार जप करें।
इस मंत्र जप के समय मां लक्ष्मी का ध्यान करें और समृद्धि की कामना करें।
पूजन के बाद नारियल को 24 घंटे तक पूजा स्थल पर रहने दें, ताकि उसकी सकारात्मक ऊर्जा स्थिर हो सके।
तिजोरी में रखें नारियल, बढ़ेगी समृद्धि
अगले दिन प्रातःकाल के शुभ मुहूर्त में उस नारियल को पूजा स्थल से उठाकर तिजोरी, कैश बॉक्स या धन रखने के स्थान पर रखें।
ऐसा करने से मां लक्ष्मी की स्थायी कृपा आपके घर में बनी रहती है।
यह उपाय न केवल धन-संपत्ति की वृद्धि करता है, बल्कि घर में शांति, सौभाग्य और आर्थिक उन्नति के योग भी लेकर आता है।