ऑनलाइन शादी ढूंढने वाले लोगों को अब एक नई तरह की साइबर ठगी से सावधान रहने की ज़रूरत है। देश की प्रमुख साइबर सुरक्षा एजेंसी I4C (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) ने चेतावनी जारी कर बताया है कि धोखेबाज़ मेट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर ‘आईडियल दूल्हा’ बनकर लोगों को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।
आकर्षक प्रोफाइल बनाकर करते हैं शुरुआत
I4C के अनुसार, ठग भारतीय मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्टर होकर बेहद आकर्षक और विश्वसनीय दिखने वाली फर्जी प्रोफाइल तैयार करते हैं। इनमें खुद को डॉक्टर, बिजनेसमैन, इंजीनियर या किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर पद पर काम करने वाला बताया जाता है।
इनकी प्रोफाइल इतनी प्रभावित करने वाली होती है कि लोग आसानी से बातचीत शुरू कर देते हैं। शुरू की बात-चीत वेबसाइट पर होती है, लेकिन समय के साथ ठग बातचीत को दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे मैसेजिंग ऐप्स और व्हाट्सऐप पर ले आते हैं।
भावनात्मक जुड़ाव बनाना होता है पहला लक्ष्य
जब बातचीत लगातार चलती रहती है, तो ठग सामने वाले व्यक्ति से भावनात्मक संबंध बनाने लगते हैं। वे खुद को गंभीर, ईमानदार और शादी के प्रति तैयार व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करते हैं। कई बार रोजाना घंटों की बातचीत से पीड़ित को लगता है कि उसने अपना जीवनसाथी पा लिया है।
यही भरोसा आगे चलकर धोखे की बड़ी वजह बन जाता है।
इनवेस्टमेंट का लालच देकर उड़ाते हैं पैसा
I4C की एडवाइजरी में बताया गया है कि जब पीड़ित ठग पर पूरा विश्वास करने लगता है, तब वह इनवेस्टमेंट का चारा डालता है। वह कहता है कि वह क्रिप्टोकरेंसी या किसी खास स्कीम में निवेश कर मोटा मुनाफा कमा रहा है।
शुरुआती चरण में ठग स्क्रीनशॉट के ज़रिए फर्जी मुनाफा दिखाकर व्यक्ति को भरोसा दिलाते हैं। इसके बाद पीड़ित अपनी बचत से कई हजारों–लाखों रुपये निवेश कर देता है। जैसे ही पैसा ट्रांसफर होता है, ठग संपर्क तोड़ देता है और पैसा हमेशा के लिए गायब हो जाता है।
शिकायतों में तेजी, I4C ने जारी किए सुरक्षा उपाय
I4C ने बताया है कि इस प्रकार की शिकायतें NCRP (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर तेजी से बढ़ रही हैं। कई लोग शादी की चाह में भरोसा कर बैठते हैं और साइबर ठग उनका फायदा उठा लेते हैं।
एजेंसी ने लोगों को सचेत रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए हैं।
कैसे बचें इस नए ‘मेट्रिमोनियल स्कैम’ से?
1. पहचान की पूरी जाँच करें
जिससे भी बात कर रहे हों, उसकी नौकरी, रहने की जगह और परिवार के बारे में सत्यापन कर लें। बिना जांच किसी की बात पर भरोसा न करें।
2. फोटो को रिवर्स इमेज सर्च में चेक करें
फोटो असल है या इंटरनेट से कहीं से उठाई गई है—यह जांचना बेहद जरूरी है। रिवर्स इमेज सर्च से तुरंत पता चल जाएगा कि तस्वीर असली है या फर्जी।
3. शुरुआत में निजी जानकारी साझा न करें
फोन नंबर, आईडी कार्ड, पता या निजी फोटो किसी भी अनजान व्यक्ति को न भेजें। पहचान पक्की होने तक दूरी बनाए रखें।
4. पैसों के लेन-देन से बचें
ऑनलाइन रिश्तों में सबसे बड़ी सावधानी—पैसे भेजना बिल्कुल नहीं। ठग निवेश का लालच देकर खाते खाली कर देते हैं।
सतर्क रहना ही असली सुरक्षा
ऑनलाइन मैचमेकिंग आजकल आम हो गई है, लेकिन इसी जगह साइबर अपराधी भावनाओं का फायदा उठाकर करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। इसलिए शादी का रिश्ता तय करने से पहले हर जानकारी की पुष्टि करें और किसी भी तरह के निवेश के जाल में न फँसें।