पंजाब सरकार की बड़ी पहल: ‘AnandpurSahib350.com’ से बदलेगा श्रद्धालुओं का अनुभव

पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी डिजिटल पहल की शुरुआत की है। शिक्षा और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने “AnandpurSahib350.com” डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसमें वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों शामिल हैं। यह प्लेटफॉर्म श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी और सुविधाएँ एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा।

हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह पहल संगत को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और बेहतर आध्यात्मिक अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम है। जिला प्रशासन ने “सरबत के भले” की भावना के साथ इस तकनीक को तैयार किया है ताकि हर श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने लोगों से इस डिजिटल सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की।

इस प्लेटफॉर्म में एक केंद्रीकृत सूचना केंद्र बनाया गया है, जिसमें कार्यक्रमों की समय-सारणी, समारोहों की लाइव स्ट्रीमिंग, नगर कीर्तन के रूट और ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध है। यह जानकारी पंजाबी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगी। श्रद्धालुओं को पार्किंग, तीन टेंट सिटी और ठहरने से जुड़ी जानकारी भी रियल-टाइम में मिलेगी। साथ ही, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पास एक “ट्रैक्टर-ट्रॉली सिटी” भी स्थापित की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को मुख्य स्थलों तक पहुँचने में आसानी होगी।

परिवहन व्यवस्था को मजबूत करते हुए 65 मिनी बसें और 500 ई-रिक्शा 24 घंटे सेवा देंगी। सभी पार्किंग स्थलों को प्रमुख गुरुद्वारा साहिबों और मुख्य कार्यक्रम स्थलों से जोड़ा गया है।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। शहर में 19 “आम आदमी क्लीनिक”, दो नेत्र शिविर और कई मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जहाँ मुफ्त दवाइयाँ, जांच और आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध होंगी। अलग-अलग स्थानों पर एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।

स्वच्छता के लिए 26 मोबाइल टॉयलेट वैन और स्नान की व्यवस्थित सुविधा की गई है। ट्रैफिक और सुरक्षा की निगरानी के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं, जो लाइव अपडेट देते रहेंगे।

यह वेबसाइट अब लाइव है और मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार समारोहों को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की उम्मीद करती है और सेवा में जुटे सभी सेवादारों का धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *