पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव नजदीक आते ही सियासी माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने विपक्षी दलों पर राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
“हार के डर से फैलाया जा रहा भ्रम” – धालीवाल
धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस और अकाली दल को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है, इसलिए ये दल सरकार पर उंगलियां उठाने में जुटे हैं। उन्होंने दावा किया कि दोनों पार्टियां चुनावों में दबाव की राजनीति और गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रही हैं।
AAP प्रवक्ता ने कहा कि कई जगहों पर उनके कार्यकर्ताओं से मारपीट और बदसलूकी तक की घटनाएँ सामने आई हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
AAP विकास के काम पर मांगेगी वोट
धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीते लगभग चार साल में किए गए विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं के आधार पर वोट मांगेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और अकाली दल जनता को डराकर समर्थन हासिल करना चाहते हैं, जबकि AAP का राजनीति करने का तरीका बिल्कुल अलग है।
विपक्ष की बयानबाजी पर पलटवार
धालीवाल ने कांग्रेस के एक नेता के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे बयान विपक्ष की मानसिकता उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि तर्नतारन उपचुनाव में भी अकाली दल ने मतदाताओं को धमकाने की कोशिश की थी, जिसे लोग अब भुलाए नहीं हैं।