साल 2026 का पहला दिन बॉलीवुड के लिए खुशखबरी लेकर आया। 1 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ ने उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। यह फिल्म अगस्त्य नंदा की पहली और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। बिना बड़े प्रचार और सीमित रिलीज के बावजूद ‘इक्कीस’ को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली।
सच्ची कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
‘इक्कीस’ 1971 के भारत–पाक युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले इस वीर जवान की कहानी को फिल्म में बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया है। फिल्म में देशभक्ति के साथ-साथ मानवीय भावनाओं को भी मजबूती से दिखाया गया है, जो दर्शकों को भावुक कर रही है।
न्यू ईयर पर शानदार ओपनिंग
नए साल के मौके पर फिल्म को औसत एडवांस बुकिंग मिली थी। मल्टीप्लेक्स चेन में करीब 35 हजार टिकट पहले से बिके थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। लेकिन रिलीज के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते ‘इक्कीस’ ने पहले ही दिन करीब 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया। यह आंकड़ा खास इसलिए भी है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर पहले से चल रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का दबदबा बना हुआ है।
बड़े सितारों की फिल्मों को दी टक्कर
अगर हाल के वर्षों की फिल्मों से तुलना करें तो ‘इक्कीस’ की ओपनिंग कई बड़े सितारों की फिल्मों के बराबर रही। कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार्स की फिल्मों ने भी लगभग इसी रेंज में ओपनिंग की थी। ऐसे में एक नए अभिनेता की फिल्म का इतना मजबूत आगाज करना काबिले-तारीफ माना जा रहा है।
स्टारडम नहीं, कंटेंट बना ताकत
फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। धर्मेंद्र फिल्म में अरुण के पिता की भूमिका में नजर आते हैं, जबकि जयदीप अहलावत भी एक अहम किरदार में दिखाई देते हैं। निर्देशक श्रीराम राघवन को आमतौर पर थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन ‘इक्कीस’ उनके करियर की अलग तरह की फिल्म है, जिसमें एक्शन से ज्यादा भावनाओं और सोच को जगह दी गई है।
आगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
फिल्म में न तो मसाला एंटरटेनमेंट है और न ही भारी भरकम एक्शन, फिर भी इसकी मजबूत शुरुआत यह संकेत देती है कि आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन और बढ़ सकता है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों की भावनात्मक जुड़ाव ‘इक्कीस’ को लंबी रेस में आगे ले जा सकता है। नए साल की शुरुआत में ‘इक्कीस’ ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और सच्चे जज्बे के दम पर भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की जा सकती है।