चंडीगढ़ में आबकारी विभाग का सख्त रुख, 16 शराब के ठेके किए गए बंद

चंडीगढ़ में शराब कारोबार को लेकर आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वर्ष 2024-25 के लिए जारी किए गए शराब ठेकों के आवंटन के बाद अब नियमों का पालन न करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में कुल 95 आवंटित शराब ठेकों में से 16 ठेकों को 19 दिसंबर 2025 तक सील कर दिया गया है। फिलहाल ये सभी ठेके बंद पड़े हैं।


बकाया राशि न चुकाने पर कार्रवाई

आबकारी विभाग ने बताया कि सील किए गए 16 ठेकों में से 15 ठेकों के मालिकों ने तय समय पर आवश्यक रकम जमा नहीं करवाई थी। बार-बार चेतावनी के बावजूद भुगतान न होने पर विभाग ने नियमों के तहत इन ठेकों को बंद कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी राजस्व से जुड़े मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


नियम तोड़ने पर एक और ठेका सील

इनके अलावा सेक्टर 22C में स्थित एक शराब की दुकान को भी सील किया गया है। इस ठेके पर निर्धारित कीमत से कम दरों पर शराब बेचने के आरोप लगे थे। विभाग को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।


गुप्त जांच में सही पाए गए आरोप

आबकारी एवं कर अधिकारी अरुण कुमार के अनुसार, शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विभाग की टीम को गुप्त रूप से जांच के लिए भेजा गया था। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उस ठेके को सील कर दिया गया। विभाग ने साफ किया है कि तय मूल्य से कम पर शराब बेचना नियमों का उल्लंघन है।


सोशल मीडिया पर प्रचार भी रहेगा निगरानी में

आबकारी विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर शराब की बिक्री या छूट का प्रचार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का प्रचार नियमों के खिलाफ है और इससे अवैध बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है।


नियम तोड़ने पर लाइसेंस रद्द होने का खतरा

शहर की कुछ दुकानों पर सस्ती शराब बेचने की खबरों के बाद विभाग ने अपने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। यदि कोई ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जुर्माना और निलंबन की भी तैयारी

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार का लाइसेंस रद्द या निलंबित किया जा सकता है। इसके साथ ही आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है। विभाग का कहना है कि यह सख्ती शराब बिक्री व्यवस्था को नियंत्रित और पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है।


अधिकारियों के मुताबिक आने वाले समय में भी शहर के शराब ठेकों की जांच जारी रहेगी। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था और राजस्व दोनों सुरक्षित रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *