ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पर्थ में चले रहे एशेज 2025-26 के शुरुआती टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। स्टार्क ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाकर एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए, जो किसी भी गेंदबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
इस उपलब्धि के साथ स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के दिग्गज पेसर कर्टली एम्ब्रोस को भी पछाड़ दिया है, जिनके नाम 405 टेस्ट विकेट दर्ज थे। स्टार्क यह उपलब्धि 23 टेस्ट और 43 पारियों में हासिल करने वाले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं।
इंग्लैंड की पारी की खराब शुरुआत
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की छठी ही गेंद पर जैक क्रॉली बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर तब भी 0 था और शुरुआत से ही दबाव महसूस होने लगा।
ओली पोप ने बेन डकेट के साथ साझेदारी करते हुए कुछ रन जोड़े, लेकिन डकेट 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 39/3 हो चुका था और टीम लड़खड़ाती नज़र आई।
ओली पोप ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और 58 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। ब्रूक ने भी शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और 52 रन ठोके, जिसमें एक छक्का और पांच चौके शामिल थे।
जेमी स्मिथ और ब्रूक ने मिलकर 45 रन की साझेदारी की, जिसने कुछ देर के लिए इंग्लैंड को राहत दी, लेकिन स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी के आगे पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई।
स्टार्क का आग उगलता स्पेल
मिचेल स्टार्क ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने सिर्फ 58 रन देकर पूरी 7 विकेट झटके। उनकी तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को भी परेशान कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन और ब्रेंडन डोगेट को भी एक-एक सफलता मिली, लेकिन स्टार्क का जादू पूरे दिन छाया रहा।
स्टार्क के धमाके से बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें
मिचेल स्टार्क के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में मजबूत शुरुआत मिली है। एशेज जैसी प्रतिष्ठित सीरीज में 100 विकेट पूरे करना एक गर्व का पल है, और स्टार्क का यह प्रदर्शन आने वाले मैचों में इंग्लैंड पर बड़ा दबाव बना सकता है।
क्रिकेट फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि इस मैच में स्टार्क का यह शानदार फॉर्म आगे कब तक चलता है।