रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 आज अपना ग्रैंड फिनाले लेकर सामने आ रहा है। महीनों से चल रही नोक-झोंक, दोस्ती, रिश्ते और एंटरटेनमेंट की यह यात्रा अब अन्तिम पड़ाव पर पहुंच गई है। दर्शकों को आज रात इस सीजन का विजेता मिल जाएगा और घर के अंदर माहौल पूरी तरह जश्न से भर चुका है।
फिनाले नाइट में धमाकेदार परफॉर्मेंस की झड़ी
फिनाले एपिसोड को खास बनाने के लिए कई शानदार प्रस्तुति तैयार की गई हैं। इस बार शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ-साथ इस सीजन से बाहर हुए लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स भी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचाएंगे।
शो में ‘बिग बॉस फ्रेंडशिप गोल्स’ का चेहरा बने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर पहली बार एक साथ ग्रैंड फिनाले पर डांस करते दिखेंगे। दोनों का एक्ट देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
इसके अलावा अमाल मलिक भी अपने दोस्त शहबाज संग ऊर्जावान परफॉर्मेंस देने वाले हैं, जबकि गौरव खन्ना यूट्यूबर मृदुल तिवारी के साथ लोकप्रिय गाने पर स्टेज दहला देंगे।
महिला सहभागियों की तरफ से फरहाना भट्ट, नेहल और कुनिका सदानंद की तिकड़ी भी मंच पर ग्लैमरस और दमदार एक्ट पेश करने वाली है।
फैंस में बढ़ी धड़कनें—कौन जीतेगा ट्रॉफी?
फिनाले की रात पाँच फाइनलिस्टों की किस्मत का फैसला करेगी। इस बार की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हैं—
- गौरव खन्ना
- अमाल मलिक
- फरहाना भट्ट
- तान्या मित्तल
- प्रणित मोरे
इन सभी कंटेस्टेंट्स का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन मजबूत खेल और दर्शकों के समर्थन ने इन्हें फिनाले तक पहुंचाया। अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कौन बनेगा बिग बॉस 19 का चैंपियन। सोशल मीडिया पर भी इन फाइनलिस्टों को लेकर चर्चा जोरों पर है।
कब और कहाँ देख सकते हैं फिनाले?
दर्शकों की सुविधा के लिए फिनाले दो अलग-अलग समय और प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।
- जियो हॉटस्टार – रात 9 बजे से
- कलर्स टीवी – रात 10:30 बजे से
शो की टीम के अनुसार यह एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा और दर्शकों को भरपूर मस्ती, डांस और भावनात्मक पलों का अनुभव मिलेगा।
फिनाले एपिसोड में क्या होगा खास?
फिनाले के लिए स्टेज को भव्य तरीके से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइट्स, हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस और सरप्राइज से भरा माहौल इस एपिसोड को खास बनाएगा।
मेकर्स ने पहले ही प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है, जिसमें झलक मिलती है कि इस बार एंटरटेनमेंट का स्तर काफी बड़ा होने वाला है। फैंस की पोस्ट्स और कमेंट्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिनाले पिछले कई सीजन से ज्यादा शानदार होने वाला है।
आज रात मिलेगा सीजन 19 का नया विजेता
अब इंतजार सिर्फ इस बात का है कि आज रात किसके हाथ में चमकदार ट्रॉफी जाएगी। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के समर्थन में लगातार वोट कर रहे हैं और सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी हैं।