अमेजन का मेगा ऐलान: भारत में 2030 तक डालेगा 35 अरब डॉलर का निवेश

दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत पर बड़ा भरोसा जताते हुए एक विशाल निवेश योजना का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले पाँच वर्षों में वह भारत में 35 अरब डॉलर (करीब तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेगी। यह जानकारी नई दिल्ली में आयोजित अमेज़न संभव शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण के दौरान दी गई।

अमेजन का मानना है कि भारत वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी से उभर रहा है, और यह निवेश देश में तकनीक, रोजगार व इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को नई दिशा देगा।


10 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

अमेजन ने बताया कि उसकी योजना 2030 तक देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 लाख नौकरियाँ पैदा करने की है। ये अवसर खासकर लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और बिजनेस डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में खुलेंगे। कंपनी पहले से ही भारत में अपने सप्लाई नेटवर्क, डेटा सेंटर और डिजिटल पेमेंट सिस्टम को मजबूत कर रही है।


भारत बना वैश्विक कंपनियों का पसंदीदा निवेश स्थल

अमेजन के अलावा कई और बड़ी टेक कंपनियों ने भी भारत में भारी निवेश की तैयारी की है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद 17.5 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया। यह माइक्रोसॉफ्ट का एशिया क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।


15 साल में बदला भारत का डिजिटल चेहरा

अमेजन के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी पिछले डेढ़ दशक से भारत में सक्रिय है और अब तक 40 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। उनके अनुसार, भारत की डिजिटल ग्रोथ और छोटे उद्यमियों के लिए तैयार किए गए प्लेटफॉर्म ने देश को ई-कॉमर्स का वैश्विक केंद्र बनाने में मदद की है।


ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट को 4 गुना बढ़ाने का लक्ष्य

अमेजन का एक और बड़ा लक्ष्य भारत से होने वाले ई-कॉमर्स निर्यात को 2030 तक 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक पहुँचाना है। इससे भारतीय उत्पादों को दुनियाभर में नई पहचान मिलेगी और छोटे कारोबारियों को वैश्विक बाजार में बड़ा अवसर मिलेगा।


अगले दशक की ग्रोथ स्टोरी बनाएगा यह निवेश

कंपनी का कहना है कि 35 अरब डॉलर का यह निवेश भारत को डिजिटल इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आधुनिक लॉजिस्टिक्स और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाला दशक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा, और अमेजन का यह कदम देश के विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *