बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए एकतरफा बढ़त बनाती नजर आ रही है।
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, गठबंधन 190 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि राज्य की सत्ता पर एक बार फिर एनडीए काबिज हो सकता है।
इन रुझानों में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिखाई दे रही है।
नीतीश–तेजस्वी के बीच कड़ा मुकाबला
इस चुनाव में मुकाबला सीधे तौर पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच रहा।
दोनों नेताओं ने अपने-अपने गठबंधन की जीत का दावा किया था।
मतगणना फिलहाल 46 केंद्रों पर जारी है और 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती लगातार आगे बढ़ रही है।
नेताओं के दावे चर्चा में
मतगणना शुरू होने से पहले नीतीश कुमार ने भरोसे से कहा था कि जनता उन्हें फिर से मौका देगी।
वहीं तेजस्वी यादव ने भी वोटिंग के बाद दावा किया था कि वे 18 नवंबर को शपथ लेने की तैयारी में हैं।
लेकिन रुझान देखकर लगता है कि जनता इस बार नीतीश के पक्ष में अधिक झुकती दिखाई दे रही है।
वोटिंग पैटर्न ने दिए दिलचस्प संकेत
एग्जिट पोल के मुताबिक—
- महिलाओं ने एनडीए को ज्यादा समर्थन दिया
- जाति आधारित वोटिंग में एससी, ईबीसी और ओबीसी वर्गों ने एनडीए की झोली भारी की
- महागठबंधन को भी कई क्षेत्रों में प्रभावी समर्थन मिला, लेकिन यह बढ़त में तब्दील होती नजर नहीं आ रही
यह वोटिंग पैटर्न राज्य की सियासत में बदलाव का संकेत दे रहा है।
अंतिम नतीजों का इंतजार
अभी मतगणना जारी है और अंतिम नतीजे आने बाकी हैं।
लेकिन मौजूदा रुझानों से साफ है कि बिहार की सत्ता की चाबी एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है।
अब सबकी नजरें इस पर हैं कि—
क्या नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे?
या अंतिम चरण में तस्वीर बदल सकती है?
अगले कुछ घंटे बिहार की राजनीति की नई दिशा तय करेंगे।