पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विधानसभा क्षेत्र तरणतारन से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में गाँव पंजवड़, ठठी सोहल और झबाल कलां में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे मान सरकार के प्रति जनता का विश्वास साफ झलक रहा था। मुख्यमंत्री ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि तरनतारन के मतदाता जन-हितैषी सरकार का असली मतलब जानते हैं और वे 11 नवंबर को ‘आप’ के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएँगे।
“जनता समझ चुकी है कौन उनके साथ है”
सीएम मान ने कहा कि जब पंजाब के लोगों ने आम घरों के बेटों-बेटियों को चुनकर अपनी सरकार बनाई, तो विरोधियों की असली सोच सबके सामने आ गई। उन्होंने कहा कि विरोधी आज भी जाति और वर्ग की राजनीति कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब पंजाब की जनता जाग चुकी है। “हमने सत्ता नहीं, सेवा करने का वादा किया था और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
“विरोधियों ने युवाओं को नशे में झोंका, हमने शिक्षा में सुधार किया”
मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए इन दलों ने पंजाब के नौजवानों को नशे की दलदल में धकेला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी है ताकि हर बच्चा पढ़-लिखकर अपने परिवार की गरीबी मिटा सके। “अब पंजाब के सरकारी स्कूल तकनीक से लैस हैं और हमारे बच्चे बड़े सपने देख रहे हैं,” उन्होंने कहा।
“झाड़ू का बटन दबाकर दीजिए तरक्की को वोट”
भगवंत मान ने कहा कि एक तरफ वे नेता हैं जिनके हाथों में पंजाब की बर्बादी है, और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है, जो विकास और ईमानदारी की राह पर चल रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि तरनतारन के समझदार लोग इस बार भी झाड़ू का बटन दबाकर अपने भविष्य को मजबूत करेंगे।