बिग बॉस 19 में भावनाओं का विस्फोट: फरहाना-तान्या की दोस्ती पर उठा सवाल, सलमान ने लगाई क्लास

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इस हफ्ते का एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामा और इमोशंस से भरपूर रहा। वीकेंड का वार में सलमान खान ने अपने तेवर दिखाते हुए कई कंटेस्टेंट्स की जमकर खबर ली। वहीं, रविवार को रिश्तों और दोस्ती को लेकर घर के अंदर जबरदस्त टकराव देखने को मिला।


गौरव खन्ना ने फरहाना-तान्या की दोस्ती को बताया “ड्रामा”

रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें बताना था कि घर में कौन सा रिश्ता उन्हें नकली या नकारात्मक लगता है। टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स को उस जोड़ी को सीट पर बैठाना था और फिर उन पर कचरे की बारिश की गई।

इस दौरान गौरव खन्ना ने बिना झिझक फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की जोड़ी को चुना। गौरव ने कहा कि जबसे ये दोनों एक साथ आई हैं, घर में झगड़े और विवाद बढ़ गए हैं।
वहीं, अमाल मलिक ने भी गौरव की राय से सहमति जताते हुए कहा कि दोनों की दोस्ती सिर्फ “शो ऑफ” के लिए है, इसमें सच्चाई नहीं दिखती।


डबल एविक्शन से शो में नई हलचल

इस हफ्ते डबल एविक्शन ने शो की दिशा ही बदल दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
अभिषेक के जाने से अशनूर कौर बेहद इमोशनल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वो अब खुद को अकेला महसूस कर रही हैं। फैंस अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि अशनूर अभिषेक के बिना गेम में खुद को कैसे साबित करेंगी।


सलमान खान ने फरहाना को लगाई फटकार

शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना भट्ट के व्यवहार पर नाराजगी जताई। सलमान ने कहा कि फरहाना ने टीवी इंडस्ट्री और गौरव खन्ना दोनों का अपमान किया है।
सलमान की सख्त फटकार के बाद फरहाना की आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्होंने पूरे घर के सामने माफी मांगी और अपने रवैये में बदलाव लाने की बात कही।


अब आगे क्या होगा?

बिग बॉस 19 का माहौल अब पूरी तरह बदल चुका है। फरहाना और तान्या की दोस्ती, सलमान की फटकार और डबल एविक्शन के बाद शो में नई रणनीतियाँ और नए गठजोड़ बनने तय हैं। दर्शक अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आने वाले हफ्ते में कौन बनेगा गेम का नया मास्टरमाइंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *