बिग बॉस 19 में हंसी और हंगामा दोनों लौटे, कॉमेडियन प्रणित मोरे की वापसी से घर में मचा धमाल

‘बिग बॉस 19’ में दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिला है। फैंस के फेवरेट कॉमेडियन प्रणित मोरे ने शो में शानदार वापसी की है। कुछ दिनों पहले तबीयत खराब होने के कारण उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा था, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट होकर वापस आ गए हैं। मेकर्स ने उनकी एंट्री को बेहद ड्रामेटिक और मिस्ट्री भरा बनाया, जिससे घरवालों की हालत देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही।

स्टोर रूम बना सरप्राइज जोन
नए प्रोमो में दिखाया गया कि स्टोर रूम की घंटी बजती है। जब नीलम गिरी वहां देखने जाती हैं तो डर जाती हैं क्योंकि उन्हें अंदर किसी के होने का शक होता है। वो बाकी कंटेस्टेंट्स को बताती हैं, जिसके बाद गौरव, मृदुल और फरहाना स्टोर रूम चेक करने जाते हैं। तभी अचानक मृदुल चीख पड़ते हैं, और सभी हैरान रह जाते हैं। लेकिन असल में यह डर नहीं बल्कि खुशी की चीख होती है क्योंकि बॉक्स में प्रणित मोरे छिपे होते हैं

घरवालों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा
प्रणित को देखकर पूरा घर झूम उठा। सभी कंटेस्टेंट्स — अशनूर, गौरव, मृदुल और अभिषेक — ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। प्रणित ने लौटते ही अपनी कॉमिक टाइमिंग से घर में फिर से मुस्कान लौटा दी। गौरव ने उनकी वापसी की खुशी में घर का बना हलवा खिलाकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी फैंस का रिएक्शन जबरदस्त है, और #PranithReturns ट्रेंड करने लगा है।

अमाल मलिक और फरहाना की नोकझोंक
दूसरी तरफ घर में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच झगड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। अमाल एक बार फिर हाउस कैप्टन बने हैं, लेकिन फरहाना ने उनकी लीडरशिप को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वो अमाल के ऑर्डर नहीं मानेंगी और अपने हिसाब से काम करेंगी। फरहाना बोलीं – “मैं आराम कर रही हूं, खाना आधे घंटे में नहीं, एक घंटे बाद बनाऊंगी।”

ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर एपिसोड
फरहाना के इस रवैये ने अमाल को नाराज़ कर दिया है। उनका कहना है कि फरहाना जानबूझकर माहौल बिगाड़ रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस झगड़े को कैसे सुलझाते हैं। एक तरफ प्रणित मोरे की एंट्री ने घर में हंसी और जोश भर दिया है, तो दूसरी ओर अमाल और फरहाना का क्लैश शो में मसाला बढ़ा रहा है।

कुल मिलाकर ‘बिग बॉस 19’ अब और भी ज्यादा मनोरंजक हो गया है — कॉमेडी, टकराव और सरप्राइज का परफेक्ट मिक्स लेकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *