त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स की शानदार छलांग, बिक्री में रचा नया इतिहास

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अक्टूबर 2025 का महीना कार कंपनियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। जीएसटी 2.0 लागू होने और नवरात्रि-दिवाली के सीजन ने बिक्री को नया जोश दिया। इस बीच, टाटा मोटर्स ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और बिक्री के मोर्चे पर इतिहास रच दिया।


नंबर दो पर पहुंची टाटा मोटर्स

सरकारी पोर्टल वाहन डेटा (Vahan Data) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अक्टूबर महीने में 74,705 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। इसके साथ ही, कंपनी ने महिंद्रा (66,800 यूनिट्स) और हुंडई (65,045 यूनिट्स) को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी बनने का गौरव हासिल किया है।


बिक्री में 81 प्रतिशत की मासिक उछाल

टाटा मोटर्स की ग्रोथ रफ्तार लगातार तेज़ हो रही है। अगस्त में कंपनी ने 38,286 यूनिट्स और सितंबर में 41,151 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन अक्टूबर में यह आंकड़ा सीधे 81% की शानदार छलांग लगाकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे त्योहारी सीजन और जीएसटी दरों में कमी का बड़ा असर देखने को मिला।
कंपनी की लोकप्रिय गाड़ियां — नेक्सॉन, पंच और हैरियर — ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं और यही टाटा की सफलता की रीढ़ साबित हो रही हैं।


प्रतिस्पर्धा में पीछे छूटीं हुंडई और महिंद्रा

अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने अपने नज़दीकी प्रतिद्वंद्वियों को भी खासा अंतर से पछाड़ दिया। टाटा ने महिंद्रा से 7,905 यूनिट्स और हुंडई से 9,660 यूनिट्स ज्यादा वाहन बेचे। इससे साफ है कि कंपनी का फोकस सिर्फ वाहनों की क्वालिटी पर नहीं, बल्कि ग्राहकों के भरोसे और मजबूत ब्रांड पोजिशनिंग पर भी है।


प्रतिस्पर्धा बरकरार, पर टाटा की बढ़त कायम

हालांकि महिंद्रा और हुंडई ने भी अक्टूबर में अच्छी बढ़त दर्ज की है। महिंद्रा की बिक्री सितंबर के 37,659 यूनिट्स से बढ़कर 66,800 यूनिट्स तक पहुंची, जबकि हुंडई की बिक्री 35,812 से बढ़कर 65,045 यूनिट्स रही — दोनों में लगभग 80% की वृद्धि दर्ज की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *