पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर को एक बड़ी सफलता मिली है। एक विशेष खुफिया ऑपरेशन के दौरान नारकोटिक स्मगलिंग से जुड़े एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया। इस कार्रवाई में 40 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
मोगा जिले के चार आरोपी गिरफ्त में
पुलिस ने जिला मोगा के गांव कोट इस्से खान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी एक आदतन नार्को-स्मगलर के निर्देश पर काम कर रहे थे। उनका मकसद पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई करना था।
सप्लाई चेन पर पुलिस की नजर
जांच एजेंसियों के अनुसार, आरोपियों ने हेरोइन की एक बड़ी खेप इकट्ठा की थी, जिसे आगे विभिन्न नेटवर्क के जरिए सप्लाई किया जाना था। अमृतसर के PS SSOC थाने में इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस पूरी सप्लाई चेन को खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
सीमा पार कनेक्शन की भी जांच
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस तस्करी का संबंध सीमा पार बैठे ड्रग माफिया से तो नहीं है। आगे और पीछे के सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का संकल्प
पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि वह ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने और राज्य को नशे के खतरे से मुक्त करने के अपने संकल्प पर मजबूती से कायम है।